February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला

Spread the love

Chhattisgarh | Workshop on Artificial Intelligence organized for senior administrative officers of the state

रायपुर। छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (CHiPS) द्वारा रायपुर के एक निजी होटल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के 100 से अधिक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी कार्यों में एआई के उपयोग और इसके संभावित लाभों के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका सिंह बारिक ने किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का आयोजन राज्य में सुशासन की पहुँच को सुनिश्चित करने के लिए इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से किया गया है। श्रीमती बारिक ने यह भी बताया कि एआई तकनीक सरकारी सेवा वितरण और नीति निर्माण में त्वरित समाधान प्रदान कर सकती है, जिससे कामकाजी दक्षता में सुधार होगा।

कार्यशाला में डॉ. शिवा कक्कर, जो नई दिल्ली से आए एआई विशेषज्ञ थे, ने एआई के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे एआई का तेज़ी से विस्तार हुआ है, विशेष रूप से 2022 के बाद, और यह भी कि किस तरह से एआई तकनीक रोजगार के अवसरों को बढ़ा सकती है, बजाय इसके कि यह रोजगार को कम कर दे। उन्होंने चैट जीपीटी, मैटा, गूगल नोटबुक LM जैसे प्रमुख टूल्स का परिचय भी दिया, जो सरकारी कार्यों में उपयोगी हो सकते हैं।

कार्यशाला के समापन पर, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मलिक ने बताया कि चिप्स भविष्य में इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर महीने भर कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के विभिन्न विभाग अपनी आवश्यकता के अनुसार विषयों का चयन कर चिप्स को सूचित कर सकते हैं, जिन पर विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर चिप्स के अन्य अधिकारियों कुमार बिश्वरंजन, शशांक पाण्डेय और अनुपम आशीष टोप्पो भी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *