March 10, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | श्री सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत

Spread the love

Chhattisgarh | Worker dies in Shree Cement Factory

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के खपराडीह में स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में एक मजदूर की लाश सेलो में मिली है। मृत मजदूर अशोक सिंह मध्य प्रदेश के चचाई थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवार का रहने वाला था।

वह श्री सीमेंट फैक्ट्री के नए प्रोजेक्ट में काम कर रहा था, जो बीती रात गायब हो गया था। मजदूर संघ ने मजदूर की मौत पर 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है, साथ ही सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना से पहले भी श्री सीमेंट संयंत्र में हादसे हुए हैं, लेकिन मजदूरों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त काम नहीं हुआ है। सवाल यह है कि मजदूर उंचाई पर काम कर रहा था, तो क्या बिना सुरक्षा उपकरण पहने था?

ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन ने सुरक्षा के उपाय क्यों नहीं किए? जिला प्रशासन, उद्योग विभाग और औद्योगिक सुरक्षा विभाग को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *