Chhattisgarh | श्रमिक ने की आत्महत्या, सिंघल इंडस्ट्रीज में बढ़ा हादसा

Chhattisgarh | Worker commits suicide, accident increases in Singhal Industries
रायगढ़। जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां सिंघल इंडस्ट्रीज में बढ़ा हादसा हो गया। काम करने वाले एक श्रमिक ने गर्म भट्टी में कूद कर जान दे दी है। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। जिससे पूरे इंडस्ट्रीज में हड़कंप मच गया हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना सिंघल इंडस्ट्रीज का है। दरअसल, यहां ग्राम तराई मॉल में सिंघल इंडस्ट्रीज का है। यहां लोहा और इस्पात का काम होता है। इस इंडस्ट्रीज में कई सैकड़ों श्रमिक कार्य करते हैं। इस दौरान आज एक श्रमिक ने गर्म भट्टी में कूद कर जान दे दी। जिससे पूरे इंडस्ट्रीज में हडकंप मच गया।
घटना के बाद पूंजीपथरा पुलिस और एकफ एस एल की टीम मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर श्रमिक ने किस वजह से ये खौफनाक कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस इंडस्ट्रीज के श्रमिकों से पूछाताछ में कर रही है।