Chhattisgarh: Women’s street brawl, slap a young man and throw chilli powder in his eyes
बिलासपुर, 29 सितंबर 2025। शहर के मुख्य मार्ग पर युवतियों की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 16 सेकंड के इस वीडियो में दो युवतियां सड़क पर युवकों से उलझती नजर आ रही हैं। विवाद बढ़ने पर एक युवती ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया, वहीं दूसरी युवती ने अचानक उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया।
वीडियो में युवक लगातार युवतियों पर फंसाने का आरोप लगाते हुए बहस करता दिखा। तभी एक युवती ने थप्पड़ मार दिया और दूसरी युवती पीछे से आकर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालती नजर आई। इसके बाद युवक दर्द से चीखते हुए पीछे हट गया। वीडियो में युवकों की बाइक का नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।