February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | बेमेतरा में बीजेपी विधायक को महिलाओं ने सभा स्थल से लौटाया, जानिए मामला

Spread the love

Chhattisgarh | Women returned BJP MLA from the meeting venue in Bemetara, know the matter

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कई विधायकों और सांसदों के लिए लिटमस टेस्ट साबित हो रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान कई नेताओं को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला बेमेतरा से सामने आया, जहां भाजपा विधायक दीपेश साहू को वार्ड वासियों के विरोध के चलते सभा स्थल छोड़कर वापस जाना पड़ा।

महिलाओं ने की हूटिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बेमेतरा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 2 में जब विधायक दीपेश साहू चुनाव प्रचार करने पहुंचे, तो वहां मौजूद आक्रोशित महिलाओं ने जोरदार विरोध किया। महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए विधायक को सभा स्थल छोड़ने पर मजबूर कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक के खिलाफ हूटिंग होती दिख रही है।

चुनावी सभा में पहले भी हुआ था विरोध

सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भी बीती रात एक चुनावी सभा में जमकर विरोध हुआ था। वार्ड वासियों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर भाजपा विधायक पर नाराजगी जताई और उनकी मौजूदगी का विरोध किया।

नेताओं के लिए चुनावी परीक्षा

निकाय चुनाव में पार्टी ने कई विधायकों और सांसदों को जीत की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में यह चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए चुनौती बन गया है। बेमेतरा की घटना से साफ है कि जनता स्थानीय मुद्दों पर नेताओं से जवाब मांग रही है और उन्हें असंतोष का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *