Chhattisgarh | महिला सरपंच की हत्या

Chhattisgarh | Woman sarpanch murdered
जशपुर, 31 मार्च। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अज्ञात हमलावर ने दिनदहाड़े घर में घुसकर ग्राम पंचायत डोंगादरहा की नवनिर्वाचित सरपंच प्रभावती सिदार की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के अनुसार, यह घटना तुमला थाना क्षेत्र की है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात हमलावर सरपंच प्रभावती सिदार के घर में दाखिल हुआ। उस वक्त घर में कोई और मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने धारदार हथियार से सरपंच पर हमला कर दिया।
इलाज के दौरान मौत
वारदात के बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत सरपंच के परिजनों को सूचना दी। खून से लथपथ प्रभावती देवी को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या की वजह अब भी रहस्य
महिला सरपंच की हत्या किन कारणों से की गई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हर एंगल से जांच कर रही है। इस जघन्य अपराध के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।