January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | महिला फूड इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, मकान में खा ली सल्फास की गोलियां

1 min read
Spread the love

Woman food inspector commits suicide, ate sulfas tablets in house

जीपीएम। जीपीएम जिले में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी ने अपने मकान में ही सल्फास की गोलियां खा ली है। पुलिस मामले की जांच कर रहीहै।

मिली जानकारी के अनुसार जीपीएम जिले के गौरेला ब्लाक में 45 वर्षीय चित्रा गौतम फूड इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ थीं। मृतिका के पति जांजगीर जिले के बलौदा ब्लाक में सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। वे गौरेला के ही जमुना अपार्टमेंट में किराए का मकान लेकर रहती थी। आज दोपहर तकरीबन 12.30 को उन्होंने अपने किराए के मकान में सल्फास की गोलियां खा ली। इस दौरान उनका 18 वर्षीय पुत्र घर मे ही दूसरे कमरे में मौजूद था।

जब उसे अपने माँ के सल्फास की गोलियां खाने की जानकारी मिली तो उसने पड़ोसियों को सूचना दी। पर जब तक पड़ोसियों ने पहुँच कर देखा उनकी जान जा चुकी थी। सूचना मिलने पर अन्य परिजन भी पहुँच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चित्रा गौतम मानसिक अवसाद का शिकार थीं। इससे पहले जब धरमजयगढ़ में उनकी पोस्टिंग थी,तब भी वहां उन्होंने जल कर आत्महत्या की कोशिश की थी। मानसिक अवसाद की वजह से ही उनके आत्महत्या की आशंका परिजनों ने व्यक्त किया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *