January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | क्या सीएम आज फिर लेंगे कोई ऐतिहासिक फैसला ?, आज इन 3 स्थानों के दौरे पर है मुख्यमंत्री …

1 min read
Spread the love

Will CM take any historic decision again today?, Today the Chief Minister is on a tour of these 3 places…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों जिलों के दौरे पर हैं, जहां लोगों से मिल रहे हैं। उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के प्रतापपुर विधानसभा (जिला-सूरजपुर) के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि आज प्रतापपुर विधानसभा (जिला-सूरजपुर) में आपसे भेंट-मुलाकात के लिए आ रहा हूँ। इस दौरान- ग्राम रघुनाथनगर, ग्राम गोविंदपुर, ग्राम केरता में आपके साथ, सिर्फ आपकी बात होगी।

बता दें कि वर्तमान में यहां से प्रदेश के शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम विधायक हैं। इससे पहले भी इस विधानसभा के विधायक राम सेवक पैकरा प्रदेश के गृहमंत्री रहे हैं, लेकिन लगातार मंत्री देने वाली इस विधानसभा में विकास की बयार कुछ खास नहीं बह सकी है।

फिलहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां पहुंच रहे हैं अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री इस विधानसभा को क्या सौगातें देकर जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *