November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Weather Update | चुभती व जलती गर्मी से मिलेगी राहत, इतने देर में बदलेगा मौसम, वैज्ञानिक ने कहा …

1 min read
Spread the love

There will be relief from the stinging and burning heat, the weather will change in this time, the scientist said …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोग गर्मी के साथ उमस से खासा परेशान हैं, लेकिन इस समय मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 36-48 घंटे गर्मी और उमस दोनों से लोगों को राहत मिलेगी। प्रदेश के कुछ संभागों में आज यानि रविवार को दिनभर बादल छाए रह सकते हैं। इसी के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। इसके बाद 24 मार्च से दोबारा गर्मी का सितम देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण से आ रही हवाओं की वज़ह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज बादल छाए रहेंगे। साथ ही तेज गर्मी से भी राहत मिलेगी। वहीं 24 मार्च के बाद से तापमान और गर्मी दोनों में फिर से बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में पिछले सात दिनों से गर्मी अचानक बढ़ गई थी।

मौसम विज्ञानियों का कहना था कि प्रदेश में पूर्वी हवाएं आ रही थीं, इसकी वजह से मौसम शुष्क भी हो गया था। इसके बाद गर्मी में बढ़ोतरी हुई थी। दोपहर के साथ ही रात में भी गर्मी बढ़ने लगी थी। पिछले कुछ दिनों से रायपुर सहित प्रदेश भर का मौसम शुष्क हो गया था।

दोपहर की धूप में भी तेजी आ गई थी। मौसम विभाग पहले ही अनुमान लगा चुका है कि इस साल गर्मी पिछले साल की तुलना में ज्यादा पड़ेगी। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अब धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *