Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में बारिश की संभावना

Chhattisgarh | Weather changes in Chhattisgarh, possibility of rain in many districts
रायपुर, 12 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश, आंधी और वज्रपात की घटनाएं हो रही हैं। मौसम विभाग ने धमतरी, गरियाबंद और कांकेर जिलों में अगले 24 से 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज हवाएं, गरज-चमक और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली और कोरबा में भी एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और द्रोणिका (Trough Line) की सक्रियता के कारण हो रहा है, जो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश को प्रभावित कर सकता है।
गर्मी से मिलेगी कुछ राहत
हालांकि आगामी 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आंधी और बारिश का दौर बना रह सकता है, लेकिन तापमान में खास गिरावट नहीं होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो दिन बाद गर्म हवाओं में कमी आने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
किसानों के लिए राहत, लेकिन खतरा भी
यह बारिश किसानों के लिए राहतभरी साबित हो सकती है क्योंकि इससे खेतों में नमी बढ़ेगी और फसलों को गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन तेज हवाओं और आंधी से फसलों, बिजली आपूर्ति और संरचनाओं को नुकसान पहुंचने की भी आशंका है।
सावधानी बरतने की अपील
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। साथ ही आंधी या वज्रपात के समय खुले मैदानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है।