Chhattisgarh Weather | मौसम का मिजाज बदला, आंधी तूफान भी, ओलावृष्टि भी, जानिए क्यों कोरोना मरीजों के लिए खतरा बढ़ा
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट बदली है। कहीं तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है, तो कहीं ओलावृष्टि भी हो रही है।
मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश से केरल के बीच उत्तर दक्षिण द्रोणिका बनी हुई है, जिसके चलते मौसम में बदलाव हुए हैं। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि आगमी तीन से चार दिनों तक बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है।
वहीं, दूसरी ओर मौसम में हुए बदलाव ने कोरोना मरीजों की चिंता बढ़ा दी है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव से गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन कोरोना संक्रमण और संक्रमितों के लिए खतरा बढ़ जाएगा। मौसम में बदलाव के बाद डॉक्टरों ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
इसके साथ ही ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की भी चिंता बढ़ाई है। अचानक मौसम परिवर्तन से सर्दी जुखाम का खतरा भी बना हुआ है।