March 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में बारिश और तूफान का अलर्ट

Spread the love

Chhattisgarh | Weather changed in Chhattisgarh, alert of rain and storm in many districts

रायपुर। तपती गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। कुछ जिलों में तेज आंधी और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जशपुर, कांकेर, बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा और सूरजपुर में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

जशपुर और कांकेर में रेड अलर्ट – ओलावृष्टि, सतही हवा और भयंकर तूफान की चेतावनी
उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में ऑरेंज अलर्ट – भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना
मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में येलो अलर्ट – गरज-चमक और हल्की बारिश के आसार

अगले 3 घंटे में बिगड़ सकता है मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, महासमुंद, रायपुर और राजनांदगांव में अगले तीन घंटे के भीतर सतही हवा, गरज-चमक और बारिश के साथ तेज आंधी चल सकती है। वहीं जशपुर और कांकेर में ओलावृष्टि और तूफान के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है।

लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *