इज्तेमा में शामिल हुए लोगों को जानकारी देने छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने की अपील
1 min readरायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने अपील जारी कर कहा है कि तब्लीगी जमात के दिल्ली इज्तेमा में जो लोग शामिल हुए थे और प्रशासन को जानकारी नहीं दी है। ऐसे लोग जिला प्रशासन, नजदीकी पुलिस थाने, स्वास्थ्य केन्द्र या वक्फ बोर्ड के कोविड 19 संक्रमण रोकथाम हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम में एक जिम्मेदार नागरिक की तरह जानकारी दें। साथ ही कोई भी व्यक्ति यदि ऐसे व्यक्ति को जानता है जो दिल्ली इज्तेमा में शामिल हुआ था और अपनी जानकारी छूपा रहा है, तो प्रशासन को सूचित अवश्य करें। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
वक्फ बोर्ड के कंट्रोल रूम में भी जानकारी दे सकते हैं
वक्फ बोर्ड के कोविड 19 संक्रमण रोकथाम हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम के नंबर 0771-4914840, 97542-40000, 96914-11664, 99261-13999, 90098-60303 में भी संपर्क या जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। जिससे संक्रमण रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।