Chhattisgarh | Voter list update campaign in Narayanpur, administration’s activity even in the forests and mountains
रायपुर, 28 नवम्बर 2025। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को नारायणपुर जिले में अच्छी गति मिल रही है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीमें और बीएलओ दुर्गम पहाड़ी एवं जंगल इलाकों तक पहुंचकर मतदाता सूची अद्यतन का कार्य कर रहे हैं। इसका लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
जिले में कुल 92,637 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 77.25 प्रतिशत का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। टीमें नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, गलतियों को सुधारने और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के कार्य में जुटी हैं।
दुर्गम ग्राम गट्टाकाल के मतदान केंद्र क्रमांक 09 के बीएलओ समरूलाल यादव का उदाहरण प्रेरक है। उन्हें पहाड़ी पगडंडियों और नदी-नालों को पार करते हुए घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करना पड़ा। यहां 360 मतदाताओं में से 262 का पुनरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है और शेष 98 का कार्य तेजी से जारी है। समरूलाल यादव ने कहा कि कठिन रास्ते भी उन्हें लोकतंत्र को मजबूत करने के संकल्प से नहीं रोक सकते।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जिले के 20 बीएलओ ने अपने क्षेत्रों में 100 प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया है। उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है।
नारायणपुर जिले में दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों तक पहुंचकर मतदाताओं को जोड़ने का यह प्रयास जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का सशक्त उदाहरण है।
