Chhattisgarh | युवा कांग्रेस में उठे विरोध के सुर, प्रभारी के खिलाफ राजीव भवन में पर्चेबाजी

Spread the love

Chhattisgarh: Voices of protest raised in Youth Congress, leaflets against in-charge distributed at Rajiv Bhawan

रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अचानक विरोध स्वरूप पर्चे फेंके गए, जिनमें प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लिखा गया “युवा कांग्रेस में संगठन की दलाली बंद करो।”

संगठन में असंतोष की गूंज

अचानक फैले इन पर्चों ने युवा कांग्रेस के भीतर बढ़ते असंतोष को उजागर कर दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ कार्यकर्ता लंबे समय से प्रदेश प्रभारी की कार्यप्रणाली से नाराज़ थे और इसी नाराजगी ने विरोध के रूप में पर्चों का रूप ले लिया।

आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतज़ार

फिलहाल युवा कांग्रेस और प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

भाजपा पर साजिश का आरोप

कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने घटना को खारिज करते हुए कहा कि “युवा कांग्रेस बेहद सक्रिय है और भाजपा इससे डर गई है, इसलिए भाजपा के साथ जुड़े विघ्नसंतोषी लोग षड्यंत्र रच रहे हैं। पार्टी के भीतर किसी तरह का विरोध नहीं है।”

आने वाले दिनों में असर संभव

राजीव भवन में पर्चे फेंके जाने की यह घटना न सिर्फ युवा कांग्रेस की अंदरूनी मतभेदों की ओर इशारा करती है, बल्कि आगामी संगठनात्मक निर्णयों और नेतृत्व समीकरणों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *