Chhattisgarh | कुकदुर ग्राम लालपुर के ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने 470 क्विंटल गोबर बेचा, 94 हजार हुआ लाभ
1 min readChhattisgarh | Villager Surendra Kumar of Kukdur village Lalpur told that he sold 470 quintals of cow dung, profit of 94 thousand
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडरिया विधानसभा के ग्राम कुकदुर में आयोजित भेंट मुलाकात में कहा कि कहा 15 या 17 अक्टूबर के आस पास राजीव गांधी किसान न्याय योजना का किश्त दे देंगे।
– ग्राम लालपुर के ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने 470 क्विंटल गोबर बेचा, जिससे उन्हें 94 हजार रुपये मिले। उससे किस्त में ट्रैक्टर खरीदा। अब वे ट्रैक्टर से दूसरे खेतो की जुताई कर आय अर्जित कर रहे हैं।
नारी शक्ति स्व-सहायता समूह की महिला सदस्य ने बताया कि – मैं लोखान गोठान से हूं, वहां उन्होंने 466 क्विंटल गोबर बेचा जिससे उन्होंने 2 लाख रुपये अर्जित किये। इससे अगरबत्ती, पॉपकॉर्न बनाने का काम करते हैं। उसने किराना दुकान खोला है।