Chhattisgarh | 60 हजार की रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल, प्रशासन में मचा हड़कंप

Chhattisgarh | Video of a Patwari taking a bribe of 60 thousand rupees goes viral, administration in a tizzy
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा में पटवारी अनिकेत साव पर 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। वीडियो में पटवारी को 30 हजार रुपये लेते हुए साफ देखा जा सकता है।
क्या है पूरा मामला?
ग्राम पचरा निवासी केवल दास मानिकपुरी को 1984-85 में सरकारी पट्टा मिला था। उन्होंने अपनी भूमि का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के लिए आवेदन किया था। इसके बदले में पटवारी ने 60 हजार रुपये की मांग की।
केवल दास का आरोप है कि 26 दिसंबर 2024 को 30 हजार रुपये देने के बावजूद भी रिकॉर्ड अपडेट नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने कोटा एसडीएम के पास शिकायत दर्ज कराई।
कैसे हुआ खुलासा?
पीड़ित द्वारा रिकॉर्डिंग कर रिश्वतखोरी का वीडियो सार्वजनिक किया गया। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
प्रशासन का एक्शन
शिकायत के बाद एसडीएम कोटा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
रिश्वतखोरी पर जीरो टॉलरेंस
सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार का रुख जीरो टॉलरेंस का रहा है। ऐसे में इस मामले में पटवारी अनिकेत साव के खिलाफ सख्त कदम उठाने की संभावना है।