November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | दुनिया को अलविदा कह गए वीडियो जर्नलिस्ट श्रीकांत मेश्राम, कोरोना ने छीनी जिंदगी, मीडिया जगत को बड़ी क्षति

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । प्रदेश में एक जर्नलिस्ट ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। राजधानी के वीडियो जर्नलिस्ट श्रीकांत मेश्राम 37 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।

बता दे कि क्रानिकल अखबार के फोटो जर्नलिस्ट श्रीकांत मेश्राम 17 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। कोरोना संक्रमित होने के दूसरे दिन ही उन्हें काफ़ी परेशानी महसूस होने लगी। श्रीकांत का ऑक्सीजन लेवल लगातार घटने लगा था।

रायपुर किया गया शिफ़्ट –

18 अप्रैल को उन्हें रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भी उनकी तबीयत लगातार अस्थिर होती रही। हालांकि, इस दौरान वो कई दफा स्वस्थ्य भी होते दिखे, लेकिन फिर अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ जाती थी। उन्हें कई दफा वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी दिया गया था, स्थिति बेहतर होने के बाद उन्हें कई बार नार्मल सपोर्ट पर भी रखा गया।

ऑक्सीजन लेवल में तेजी से उतार-चढ़ाव –

पिछले कुछ दिनों से उनके आक्सीजन लेवल में तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा था, बीपी भी लगातार डाउन हो रहा था। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट भी दिया गया। करीब 37 दिन अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर के बाद मीडिया गलियारे में शोक फैल गया।

फील्ड में बेहद चहिते थे श्रीकांत मेश्राम –

बेहद मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के श्रीकांत मेश्राम फिल्ड में रहने के दौरान भी साथी मीडियाकर्मियों के बेहत चहेते थे। महज 38 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। अपने पीछे वो आबकारी विभाग में पदस्थ पत्नी और  दो बच्चों को छोड़ गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *