Warning: include_once(/home/u570973745/domains/thenewswave.com/public_html): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u570973745/domains/thenewswave.com/public_html/wp-includes/load.php on line 2047

Warning: include_once(): Failed opening '' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u570973745/domains/thenewswave.com/public_html/wp-includes/load.php on line 2047
Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में वाडीलाल ग्रुप लगाएगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मुख्यमंत्री से अहमदाबाद में हुई मुलाकात - The News Wave

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में वाडीलाल ग्रुप लगाएगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मुख्यमंत्री से अहमदाबाद में हुई मुलाकात

Spread the love

Chhattisgarh | Vadilal Group will set up a food processing unit in Chhattisgarh

अहमदाबाद। छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर एक और बड़ी कंपनी आगे आई है। वाडीलाल ग्रुप राज्य में आइसक्रीम, फ्रोजन फूड और अन्य प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों की निर्माण इकाई लगाने जा रहा है। यह प्रस्ताव समूह के प्रबंध निदेशक देवांशु गांधी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान मुलाकात कर दिया।

देवांशु गांधी ने बताया कि वाडीलाल ग्रुप अब तक पश्चिमी और उत्तरी भारत में अपने उत्पादों का सफल संचालन कर रहा है, और अब कंपनी पूर्वी भारत, विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में अपने उत्पादन और वितरण नेटवर्क के विस्तार की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कंपनी के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग और सरल प्रक्रियाएं उपलब्ध कराएगी, ताकि निवेश को बढ़ावा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *