January 14, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh नगरीय निकाय चुनाव | कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, टिकट वितरण में पारदर्शिता और एकजुटता पर जोर

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh urban body elections Congress started preparations, emphasis on transparency and unity in ticket distribution

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में एक बैठक की, जिसमें आगामी तीन दिनों में पार्षदों के संभावित नाम तय करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि चुनाव में एकजुटता के साथ और पारदर्शिता से टिकट वितरण किया जाएगा।

दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर चुनाव संबंधी चर्चाओं से बचने की सलाह देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से गुटबाजी से दूर रहने की अपील की। बैज ने स्पष्ट किया कि टिकट वितरण प्रक्रिया में किसी प्रकार की नाराजगी को पार्टी फोरम पर ही रखा जाए, सोशल मीडिया पर नहीं।

रायपुर में फिर से महापौर बनाने की कांग्रेस की योजना के साथ ही पीसीसी अध्यक्ष ने सभी 70 वार्डों में एकजुटता से चुनाव लड़ने की अपील की। उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों का भी ऐलान किया और कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में एक मजबूत और सशक्त ढंग से भाग लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *