Chhattisgarh | राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेशभर में होगा एकता शपथ समारोह

Spread the love

Chhattisgarh: Unity oath ceremony to be held across the state on National Unity Day

रायपुर। भारत के लौह पुरुष और देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गृह विभाग को इस आयोजन का नोडल विभाग बनाया गया है।

राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और स्थानीय निकायों में सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और नागरिक एकता और अखंडता की शपथ लेंगे।

इसके साथ ही “रन फॉर यूनिटी”, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, एकता प्रदर्शनियाँ, युवा रैलियाँ और जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। ये कार्यक्रम अक्टूबर 2025 से अक्टूबर 2026 तक वर्षभर चलेंगे, ताकि सरदार पटेल के योगदान और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।

राज्य शासन ने सभी जिलों और विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे इस अवसर पर निर्धारित गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “सरदार पटेल का जीवन इस बात का प्रतीक है कि एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उनके दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता ने भारत की अखंडता को सशक्त बनाया।”

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इस अवसर पर भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *