Chhattisgarh | विविधता में एकता ही भारत की असली ताकत : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

Spread the love

Chhattisgarh: Unity in diversity is India’s real strength: Chief Minister Vishnu Dev Sai

रायपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि भारत की असली ताकत उसकी विविधता में निहित है। सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श आज भी देश को एक सूत्र में बाँधने की प्रेरणा देते हैं।

मुख्यमंत्री साय ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने शास्त्री चौक से शारदा चौक तक आयोजित “एकता दौड़” में स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और आमजनों के साथ भाग लेकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल न केवल स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि वे भारत के एकीकरण के शिल्पी थे। उनके अदम्य साहस और दृढ़ निश्चय से ही अखंड भारत की नींव रखी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” आज राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह जोश सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, विधायक पुरंदर मिश्रा और छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *