Chhattisgarh | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए डिटेल्स …

Chhattisgarh | Union Home Minister Amit Shah’s visit to Chhattisgarh, know the details …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ जारी अभियान अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दो दिवसीय प्रवास में सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा और बस्तर क्षेत्र में चल रहे अभियानों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक होगी।
गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल की रात रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन 5 अप्रैल को बस्तर रवाना होंगे। वे दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होंगे, जो इस क्षेत्र की पारंपरिक संस्कृति का प्रतीक माना जाता है।
इसके अलावा, अमित शाह राज्य के शीर्ष अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर नक्सल उन्मूलन को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज करने और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।
केंद्रीय गृह मंत्री के इस दौरे को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। साथ ही, इससे राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।