Chhattisgarh | Union Home Minister Amit Shah launched the Chief Minister Rural Bus Scheme, bus service will reach 250 villages.
रायपुर, 4 अक्टूबर 2025। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर से मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत बस्तर और सरगुजा संभाग के 11 जिलों के 250 गांवों में पहली बार बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और नागरिकों के जीवन में नई ऊर्जा लाने का ऐतिहासिक कदम है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि योजना का उद्देश्य उन गांवों तक बस सुविधा पहुँचाना है, जहाँ अब तक सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध नहीं था। इस योजना से ग्रामीण नागरिक कम लागत और समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच पाएंगे, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और अन्य आवश्यक सेवाओं तक उनकी पहुंच आसान होगी।
मुख्य विशेषताएँ –
योजना का पहला चरण बस्तर और सरगुजा संभाग पर केन्द्रित।
कुल 34 मार्गों पर 34 बसों का संचालन, जिससे 250 गांव बस सेवा से जुड़ेंगे।
ग्रामीणों के लिए ग्राम पंचायत से जिला मुख्यालय तक निर्बाध और सुरक्षित कनेक्टिविटी।
दीर्घकालिक सफलता सुनिश्चित करने के लिए बस संचालकों को वायबिलिटी गैप फंडिंग प्रदान की जाएगी।
योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लाल आतंक के समाप्त होने के बाद बस्तर और सरगुजा के लोग विकास से विश्वास तक की यात्रा में सहभागी बनेंगे, और यह योजना उन्हें इस मार्ग पर मजबूत रूप से जोड़ने में मदद करेगी। मुख्यमंत्री साय ने योजना को ग्रामीण छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक और समावेशी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
