April 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कल बस्तर दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा और विकास को लेकर लेंगे अहम बैठकें

Spread the love

Chhattisgarh | Union Home Minister Amit Shah is coming on Bastar tour tomorrow, will hold important meetings on security and development

दंतेवाड़ा, 4 अप्रैल 2025। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। इस दौरे को बस्तर क्षेत्र की सुरक्षा, विकास और नक्सल समस्या के समाधान के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

अपने दौरे की शुरुआत में गृह मंत्री दंतेवाड़ा स्थित प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और देश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। इसके बाद वे हाई स्कूल मैदान में आयोजित पारंपरिक ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।

जनप्रतिनिधियों के साथ दोपहर का भोजन

गृह मंत्री शाह आमसभा के बाद बस्तर के सातों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, दंतेवाड़ा जिले के नगरीय निकाय प्रमुखों और जनपद पंचायत अध्यक्षों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र के विकास कार्यों, स्थानीय प्रशासन की चुनौतियों और जनसरोकारों पर चर्चा करेंगे।

सुरक्षा बलों से मुलाकात, नक्सल ऑपरेशन पर होगी चर्चा

अमित शाह पुलिस लाइन कारली में सुरक्षा बलों के जवानों से भी मुलाकात करेंगे। जवानों से बातचीत के दौरान वे नक्सल ऑपरेशन की जमीनी हकीकत, चुनौतियों और आवश्यक संसाधनों पर चर्चा करेंगे। साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उपायों पर मंथन करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर

गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। पूरे दंतेवाड़ा जिले सहित बस्तर संभाग में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती को भी बढ़ा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *