Chhattisgarh | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 1.59 लाख माताओं-बहनों को मिलेगा एलपीजी लाभ

Spread the love

Chhattisgarh | Under the Prime Minister’s Ujjwala Yojana, 1.59 lakh mothers and sisters of Chhattisgarh will get LPG benefits.

रायपुर, 10 अक्टूबर 2025। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत किए हैं। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ में “सुशासन तिहार” और “नियद नेल्ला नार योजना” के तहत 1.59 लाख पात्र माताओं और बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना ने महिला सशक्तिकरण और परिवारों के स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सभी पात्र महिलाओं तक इस योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना से ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों की महिलाएं अब स्वच्छ और प्रदूषण रहित वातावरण में जीवन यापन कर सकेंगी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लगभग 38 लाख महिलाएं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रही हैं।

यह पहल प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और जीवन की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *