January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सासू नदी में डूबने से चाचा-भतीजा लापता

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Uncle and nephew missing due to drowning in Sasu river

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते नदीनाले उफान पर हैं। ये उफनती नदियां लोगों के लिए मुसीबत कासबब बनी हुई हैं। अभी ताजा मामला बलरामपुर जिले के सासू नदी का है। घर वापसी के दौरान चाचाभतीजा नदी के तेज बहाव में बहगए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुट गई है। यह घटना पस्ता थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, लालसाय (55) और उनका भतीजा प्रभु (39) निजी काम से पस्ता गए हुए थे। वापसी में उफनती हुई सासूनदी को पार करते समय में वे तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उनकीतलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *