रायपुर । केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए अनलॉक 4 का आदेश जारी किया था। वह 1 सितंबर यानि कल से शुरू हो रहा है। अब वही छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के आदेश के बाद रेस्टोरेंट, होटल बार सहित बार, क्लब को खोलने की इजाजत दी गई है।
बता दे कि इस इस दौरान आपको कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखना होगा, हालांकि इस बात का निर्देश भी दिया गया है कि इन होटल व रेस्टोरेंट बार में क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों की ही उपस्थिति हो सकेगी।
आबकारी विभाग के आदेश के मुताबिक हैंड वाश, फेस मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सभी एफएल-3 होटल बार, एफएल-3 शापिंग मॉल, रेस्टोरेंट बार, एफएल 3 स्टार एवं उसके ऊपर के स्तर के होटल बार को प्रारंभ किए जाने की अनुमति होगी।



 
									 
			 
			 
			