Chhattisgarh | राजधानी से 2 नाबालिग लड़कियां लापता, इन 2 स्थानों का मामला, पुलिस सरगर्मी से कर रही तलाश
1 min read
रायपुर । 2 नाबालिग लड़कियों के सिविललाईन व खमतराई क्षेत्र से लापता हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पण्डरी सिविललाईन निवासी पीडि़त 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी की बेटी 17 साल 2 माह 19 दिन 3 दिसंबर को घर से बिना बताये चली गई है।
पीड़ित ने आशंका जताया है कि किसी ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। इसी तरह भनपुरी खमतराई निवासी पीड़ित 35 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी की लड़की उम्र 11 वर्ष घर से बिना बताए कही चली गई है।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर गुमइंसान का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।