Chhattisgarh | नारायणपुर में दो महिला नक्सली गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद

Chhattisgarh | Two female Naxalites arrested in Narayanpur, arms and explosives recovered
नारायणपुर, 9 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के तहत नारायणपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बड़ी कोहकामेटा थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने दो सक्रिय महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई नक्सलियों की पहचान पारो हपका और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी के रूप में हुई है, जो माड़ डिवीजन की कुतुल एलओएस (Local Organization Squad) में सक्रिय थीं।
जनताना सरकार के प्रचार से लेकर हमलों की साजिश में थीं शामिल
पुलिस के अनुसार, दोनों महिला नक्सली लंबे समय से क्षेत्र में जनताना सरकार के प्रचार-प्रसार, युवाओं की भर्ती और पुलिस बल पर हमले की रणनीति बनाने में शामिल रही हैं। इनकी गिरफ्तारी से माओवादी नेटवर्क को करारा झटका लगा है।
हथियार और विस्फोटक भी जब्त
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए हैं। बरामद सामानों में शामिल हैं:
एक 12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक
दो बीजीएल बम
एक टिफिन बम
एक डेटोनेटर
24 पेंसिल सेल
अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनसे नक्सलियों के नेटवर्क, रणनीति और भविष्य की योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। बरामद विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया है।