November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सोना-चांदी लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 17 लाख का समान जब्त, पुलिस को बड़ी कामयाबी

1 min read
Spread the love

 

बिलासपुर। पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी से 17 लाख रूपए के सोने व चांदी के जेवर लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे में एक आरोपी हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है और पैरोल पर छूटकर वारदात को अंजाम दिया है। वहीं दूसरे आरोपी के खिलाफ थाने में मारपीट का मामला दर्ज है। पुलिस ने चोरी के आभूषण भी जब्त कर लिये है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सर्राफा व्यवसायी अमित सोनी पिता आनंद मोहित सोनी निवासी ग्राम टिकारी चौकी मल्हार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 दिसंबर को वह ग्राम ओखर के साप्ताहिक बाजार में व्यवसाय कर शाम को अपने साथी मनीराम साहू के साथ दो बैग में सोने चांदी के आभूषण व बिक्री की रकम लेकर अपनी मोटर साइकिल से वापस टिकारिया रहा था। तभी भगवान वाली नहर के पास नेवारी निवासी आरोपी दीपक तथा समीर सिंह ने रोककर लाठी से मार पीट की। घटना के संबंध सराफा व्यवसायी ने मस्तूरी एवं मल्हार चौकी को सूचना दी और तत्काल बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को अवगत करा कर घटना की जानकारी दी।

पुलिस टीम ने आसपास पतासाजी की और ग्रामीणों की सहायता से घटना के एक आरोपी दीपक सिंह पिता उदय सिंह को ग्राम बिनायका के पास खेत में आभूषण से भरे बैग के साथ हिरासत में ले लिया। दीपक सिंह व आस-पास के ग्रामीणों से दूसरे आरोपी समर सिंह के संबंध में पूछताछ की गई, जो ग्रामीणों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था। दूसरे आरोपी के घर में तलाशी लेने पर वह आभूषण को खेत में छुपा रखा था। लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल चाकू डंडा के साथ सोने चांदी के आभूषण 170 ग्राम सोना कीमत 9 लाख 8 हजार, 11 किलो 400 ग्राम चांदी, कीमत 7 लाख 70 हजार एवं मोटर साइकिल बाइक कीमत 70 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किया। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *