December 11, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | बीजापुर में कन्या आश्रम में फूड पॉइजनिंग की दर्दनाक घटना, बच्ची की मौत, 35 बच्चे बीमार

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Tragic incident of food poisoning in Kanya Ashram in Bijapur, girl dies, 35 children fall ill

बीजापुर. बीजापुर जिले के धनोरा में स्थित कन्या आश्रम में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें फूड पॉइजनिंग के कारण एक बच्ची कीमौत हो गई और 35 बच्चे बीमार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, आश्रम में बच्चों के लिए पनीर की सब्जी और पूड़ी बनाई गई थी, जिसका सेवन करने के बाद बच्चों की तबीयतबिगड़ने लगी। उल्टीदस्त की शिकायत के बाद बच्चों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां उपचार के दौरान कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली शालिनी तेलम की मौत हो गई। वहीं, 35 बच्चों को उपचार जारी है। बताया जा रहा हैकि फूड पॉइजनिंग से बीमार हुए बच्चों में 12 बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

डॉक्टरों की विशेष निगरानी में सभी बच्चों का उपचार जारी है। इस घटना के बाद जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने मामले कीजांच शुरू कर दी है।

कांग्रेस ने इस घटना को लेकर भाजपा को घेरते हुए इसे भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था बताया है। इस घटना के सामने आने के बादपीसीसी चीफ दीपक बैज ने 7 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *