August 5, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

 Chhattisgarh | अंबिकापुर में दर्दनाक हादसा, 2 की मौत

Spread the love

Chhattisgarh | Tragic accident in Ambikapur, 2 dead

अंबिकापुर, 12 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की पेड़ से टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग के चठिरमा मोड़ के पास हुआ।

बताया गया कि स्कॉर्पियो अंबिकापुर से भटगांव की ओर जा रही थी। उसमें दो नाबालिग छात्राओं सहित कुल पांच लोग सवार थे। अचानक वाहन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

मौके पर मची अफरा-तफरी, एक छात्रा और युवक की मौत

स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 17 वर्षीय सारिका मिंज (निवासी भिट्ठीकला), जो उर्सूलाइन स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा थी, की मौत हो गई। वह बिना बताए तीन दिन पहले घर से निकली थी। एक युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।

CCTV फुटेज में कैद हुआ हादसा, जांच जारी

थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने पुष्टि की है कि दो की मौत हुई है और घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो चुकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *