November 15, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | यूपी पुलिस की रिमांड पर टूटेजा, ढेबर और त्रिपाठी .. इधर नकली होलोग्राम सप्लाई मामले में EOW को 4 आरोपियों की रिमांड

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Toteja, Dhebar and Tripathi on remand of UP Police.. Here EOW remands 4 accused in fake hologram supply case

रायपुर। पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा को मेरठ कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड पर यूपी पुलिस को सौंप दिया है । वहीं पहले से यूपी पुलिस की गिरफ्त में रहे अनवर ढेबर और विशेष सचिव रहे एपी त्रिपाठी को 29 तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इससे पहले टूटेजा को नोएडा में एक मामले को लेकर यूपी पुलिस पूछताछ के लिए मेरठ ले गई है और आज कोर्ट में पेश किया गया था।

दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा की याचिका पर नोटिस जारी किया है। इसमें छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले पर हो रही ईडी की जांच, केंद्र और विभिन्न राज्यों में दर्ज सभी एफआईआर को समेकित करने की मांग की गई है।

नकली होलोग्राम सप्लाई मामले में EOW को 4 आरोपियों की मिली रिमांड

इधर आबकारी मामले में नकली होलोग्राम सप्लाई करने के मामले में ईओडब्लू ने चारो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारो आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड की स्वीकार कर 18 जुलाई तक ईओडब्लू के सुपुर्द किया।

चारो आरोपियों दीपक दुआरी, अमित सिंह और अनुराग दिवेदी समेत प्रिज्म होलोग्राम कम्पनी के स्टेट हेड दिलीप पांडे से पूछताछ करेगी। इन लोगों ने ये होलोग्राम को धनेली में अनवर ढेबर के फार्म हाउस में गड़ाकर छिपाए थे। ईओडब्लू ने पिछले सप्ताह ही जेसीबी से खोदकर जब्त किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *