April 2, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम, समीक्षा बैठक से लेकर “विश्व” स्वदेश पत्रिका कार्यक्रम तक

Spread the love

Chhattisgarh | Today’s program of Chhattisgarh Chief Minister, from review meeting to “Vishwa” Swadesh magazine program

रायपुर, 1 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दिन महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों से भरा रहेगा। दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान के साथ होगी, जिसके बाद वे महिला थाना चौक, रायपुर में “उल्लास दिवस” कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इसके बाद वे मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर पहुंचकर सहकारिता विभाग, नक्सल उन्मूलन और निविदा नीलामी से जुड़ी समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर बाद “बस्तर बंधन पर चर्चा” होगी, जिसके बाद कार्यालयीन कार्य के लिए समय आरक्षित रखा गया है।

शाम को वे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में “विश्व” स्वदेश पत्रिका कार्यक्रम में शामिल होंगे। अंत में, मुख्यमंत्री अपने निवास सिविल लाइन, रायपुर लौटकर दिन का समापन करेंगे।

मुख्य बिंदु –

– 10:20 AM : “उल्लास दिवस” कार्यक्रम, महिला थाना चौक
– 11:00 AM – 01:30 PM : सहकारिता विभाग व नक्सल उन्मूलन की समीक्षा बैठक
– 01:30 PM : “बस्तर बंधन पर चर्चा”
– 04:30 PM – 06:30 PM : “विश्व” स्वदेश पत्रिका कार्यक्रम, पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम

मुख्यमंत्री का यह दौरा कई महत्वपूर्ण चर्चाओं और योजनाओं की समीक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *