Chhattisgarh | मैनपाट में भाजपा के अनुशासन शिविर का आज दूसरा दिन …

Chhattisgarh | Today is the second day of BJP’s discipline camp in Mainpat…
रायपुर/मैनपाट, 8 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन का आगाज़ सोमवार को चार महत्वपूर्ण सत्रों के साथ हुआ। इस दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े पार्टी के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। सरगुजा जिले के पर्यटन स्थल मैनपाट में चल रहे इस शिविर का उद्देश्य पार्टी जनप्रतिनिधियों को संगठनात्मक अनुशासन, जनसंपर्क कौशल और विचारधारा से गहराई से जोड़ना है।
बारिश बनी बाधा, लेकिन जारी रहा कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीएल संतोष सोमवार सुबह रायपुर से दरिमा एयरपोर्ट होते हुए मैनपाट पहुंचने वाले थे, लेकिन तेज बारिश के कारण उड़ान में देरी हुई। शिवराज दिल्ली से समय पर रायपुर पहुंचे, लेकिन वहां से दरिमा के लिए उड़ान नहीं भर सके। इससे पहले रविवार को भी जेपी नड्डा को बारिश के चलते सड़क मार्ग से मैनपाट पहुंचना पड़ा था।
शिविर में सख्ती: मोबाइल जमा, सामूहिक भोजन, निजी वाहन वर्जित
शिविर में सख्त प्रोटोकॉल लागू किया गया है। सांसद, विधायक और मंत्री अपने निजी वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। सभी एक साथ ट्रैवलर गाड़ियों में सफर कर प्रशिक्षण स्थल पहुंच रहे हैं। शिविर में प्रवेश से पूर्व सभी का मोबाइल फोन बाहर जमा कराया जा रहा है। साथ ही, भोजन की भी सामूहिक व्यवस्था की गई है – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन और मिलेट्स को खासतौर पर शामिल किया गया है।
पहले दिन शामिल हुए थे मुख्यमंत्री और सांसद-विधायक
प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन मुख्यमंत्री, 10 मंत्री, 43 विधायक और 10 सांसद उपस्थित रहे। शिविर में भाजपा की नीति, संगठनात्मक अनुशासन, भ्रष्टाचार से दूरी और जनसेवा की भावना को लेकर मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
समापन कार्यक्रम में अमित शाह रहेंगे उपस्थित
यह प्रशिक्षण शिविर बुधवार को समाप्त होगा। समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी भाजपा महापौर और जिला पंचायत अध्यक्षों को भी शिविर समापन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।