Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ की तीन महिलाओं की शहडोल हादसे में मौत

Spread the love

Chhattisgarh | Three women from Chhattisgarh died in Shahdol accident

शहडोल, 7 जुलाई 2025। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अयोध्या दर्शन से लौट रही छत्तीसगढ़ की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा सुबह लगभग 4:40 बजे ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव के पास हुआ, जब एक तूफान वाहन (CG 10 BP 8657) सड़क किनारे खड़े लिप्टिस के पेड़ से टकरा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 20 लोग सवार थे, जिनमें ड्राइवर को छोड़कर सभी महिलाएं और बच्चे शामिल थे। यह सभी लोग छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और अयोध्या से दर्शन कर घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार के कारण वाहन का नियंत्रण बिगड़ा और यह पेड़ से जा टकराया।

हादसे की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को त्वरित रूप से अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में गायत्री कंवर (55 वर्ष), मालती पटेल (50 वर्ष) और इंदिरा बाई शामिल हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे शहडोल के लिए रवाना हो चुके हैं।

यह हादसा श्रद्धालुओं की श्रद्धा यात्रा को मातम में बदल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *