Chhattisgarh | Three members of a family died due to electric shock
मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला जिले के ग्राम खैरी पांगरी में एक ही परिवार के तीन लोगों की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और बेटा शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम 6-7 बजे के बीच हुई। मुखिया सुरतराम बोगा (62) करंट की चपेट में आए। उन्हें बचाने गए बेटे रूपलाल बोगा और बाद में पत्नी भागबती बाई (58) भी करंट की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।