Chhattisgarh | फिर एक सांप्रदायिक वीडियो वायरल, लोगों ने ली इस बात की शपथ, जानियें आखिर क्या है मामला, सीएम ने दिया बयान
1 min read
सरगुजा। फिर एक बार प्रदेश में हिन्दू- मुस्लिम वाला विवाद सामने आया है। कुछ महीने पहले जहां कवर्धा जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसके बाद बहुत दिनों तक ऐसे मुद्दे पर राजनीति देखने को मिली थी। पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक सांप्रदायिक वीडियो वायरल हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो सरगुजा के एक गांव का है। इसमें कुछ लोग एक समुदय विशेष के लोगों का समाजिक और व्यावसायिक बहिष्कार करने की शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
दरअसल, मुसलमानों से सामाजिक और आर्थिक संबंध नहीं रखने की प्रतिज्ञा दिलवाने वाला वीडियो जैसी ही सोशल मीडिया में सामने आया उससे बाद अब सब तरफ इस वीडियो की चर्चा हो रही है।
वीडियो में शपथ लेते हुए लोग कह रहे हैं कि “हम शपथ लेते हैं कि अब से किसी भी मुस्लिम दुकानदार से सामान नहीं लेंगे। भीड़ ये कहते हुए भी सुनाई दे रही है कि हम अब इन्हें जमीन लीज पर नहीं देंगे, ना ही बेचेंगे”
ज़िम्मेदारों का क्या है कहना –
सरगुजा जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि इस मामले में कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को बलरामपुर ज़िले की सीमा पर बसे आरा गांव के कुछ लोगों ने सरगुजा जिले के कुंदीकला में एक व्यक्ति के घर में घुस कर मारपीट की थी। हालांकि शिकायत के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया था। अब उन्हें जमानत मिली तो इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई।
पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस मामले पर सवाल किया तो उनका था “गंभीरता से इस बात पर हम नजर बनाए हुए है, स्थानीय प्रशासन और विधायक इस मामले को गंभीरता से लह रे है।”