January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | दूसरे रूम में सो रही थी महिला, बदमाश उड़ा ले गए नगदी और लाखों के जेवर, मचा हड़कंप

1 min read
Spread the love

 

कबीरधाम। भाई दूज वाले दिन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। महिला अपने बेटे के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी उस दौरान चोरों ने अलमारी से गहने और पैसे गायब कर दिए। 48 घंटे के भीतर पुलिस में तीन चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है।

दरअसल, लक्ष्मी पूजा वाले दिन बोड़ला के विजयकांत शुक्ला ने जेवर और नगदी रकम को आलमारी से निकालकर घर के पूजा स्थल में रखा। पूजा के बाद सभी सामान को वापस अलमारी में रख दिया गया व भाई दूज वाले दिन वह छोटे भाई के साथ बहन के घर मंडला चले गए।

घर पर विजय कांत शुक्ला की पत्नी और बेटा अकेले थे महिला अपने बच्चे को लेकर दूसरे कमरे में सो गई। सुबह उठने पर देखा कि दूसरे कमरे में जहां अलमारी में रुपया व गहने रखे थे, उसका ताला टूटा हुआ है। तत्काल महिला ने अपने पति को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

विजयकांत शुक्ला के घर से 30,000 नगदी मिलाकर 1,66,000 रुपये के गहने चोर अपने साथ उड़ा कर ले गए। थाने में अपराध क्रमांक-312/21 धारा 457, 380, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस की टीम बनाकर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आरोपी की पता तलाश की गई।

सक्रिय मुखबिरों की सूचना के आधार पर 3 संदेही 1. महेंद्र धुर्वे, 2. संजू साहू 3. दुर्गेश शर्मा को पकड़ा गया, जिन्होंने चोरी करने का गुनाह कबूल किया। आरोपियों के पास से नगदी रकम और गहनों को सकुशल बरामद कर लिया गया। वही, तीनों आरोपी को जेल में बंद कर दिया गया है। आरोपी महेंद्र ध्रुवे पहले से ही फेक्ट्री में चोरी की वारदात में फरार आरोपी है। इस कार्यवाही में चौकी पोड़ी प्रभारी मान सिंह सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *