Chhattisgarh | शिक्षकों को अब और देखने थे कैसे दिन, कोरोना संक्रमितों के शवों को श्मशान घाट पहुँचवाने का करेंगे कार्य!
1 min read
रायपुर । शिक्षकों को अब श्मशान घाटों में शवों को पहुँचवाने की ड्यूटी करेंगे। जी हां, श्मशान घाटों में। आपको लग रहा होगा यह कोई फेक खबर है, पर यह एकदम सत्य है।
छत्तीसगढ़ में अब शिक्षक कांटेक्ट ट्रेसिंग, वैक्सीनेशन, कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी, स्टेट बॉर्डर में तैनाती के बाद श्मशान घाटों पर शवों को पहुँचवाने की ड्यूटी करने वाले हैं। भले ही यह आदेश प्रदेश स्तर पर जारी नहीं हुआ है लेकिन राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से जारी हुआ है।
SDM कार्यालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक रोटेशन पालिसी के तहत शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कोविड सेंटर में मृत मरीजों को श्मशान घाट तक पहुंचवाने का काम करेंगे और परिजनों के साथ कॉर्डिनेट करेंगे। वो कंट्रोल रूम से पूरा कॉर्डिनेशन का काम करेंगे।
इस आदेश को लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है कई शिक्षकों ने तो यह तक कहा है कि यह आदेश अब प्रदेश स्तर में कभी भी जारी हो सकता है। यह अपने में हैरान करने वाली बात है जिन शिक्षकों को बच्चों को शिक्षा देना चाहिए, उनसे अब शवों को श्मशान घाट पहुँचवाने की ड्यूटी कराई जाएगी।