January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पूर्व पार्षद का बेटा लापता, इस बात की थी दहशत, दोस्त को बताई वजह …

1 min read
Spread the love

The son of the former councilor was missing, there was panic because of this, the reason given to the friend …

दुर्ग। नगर निगम के पूर्व पार्षद विजय जलकारे का 15 साल का बेटा पिछले दो दिनों से लापता है। काफी तलाश के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने मोहन नगर थाने में इसकी शिकायत की। बताया जा रहा है कि किशोर ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था। इससे उसका पेपर बिगड़ गया। इसी डर से वह घर में किसी को कुछ बताए बिना ही कहीं चला गया।

मोहन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पूर्व पार्षद विजय जलकारे दुर्ग के दीपक नगर में रहते हैं। उनका बेटा श्रेयस बुधवार 23 मार्च शाम 4 बजे से लापता है। वह 9वीं कक्षा का छात्र था। परिजनों पहले तो सोचा कि वह किसी दोस्त के पास गया है। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया, पर वह स्विच ऑफ था।

इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सभी रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां पता करने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी शिकायत मोहन नगर थाने में की। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश कर रही है।

दोस्त से कहा था, 23 तारीख को घर छोड़ देगा

किशोर की तलाश में जुटी मोहन नगर पुलिस ने श्रेयस के सेक्टर 2 निवासी एक दोस्त से पूछताछ की। उसके दोस्त ने बताया कि उसका 9वीं का पेपर बिगड़ गया था। स्कूल में रिजल्ट जारी करने से पहले सभी बच्चों को उनके मार्क्स दिखाते हैं। उसमें श्रेयस के मार्क्स काफी कम थे। उसे पता हो चुका था वह फेल हो जाएगा। इससे वह काफी परेशान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *