Chhattisgarh | छुट्टी से लौटे जवानों को 14 दिन तक रहना होगा क्वॉरेंटाइन, एक के बाद एक कैम्प में पॉजिटिव निकलने से कलेक्टर का फैसला
1 min read
दंतेवाड़ा। कलेक्टर दीपक सोनी ने कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टोरेट कक्ष में जिले के कमांडेंट एवं बटालियन अधिकारियों की बैठक ली।
कलेक्टर ने कहा की कोविड नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। आने वाले दिनों में जो भी जवान अन्य प्रदेशों से आएंगे उन्हें 14 दिनों का होम आइसोलेशन सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा रैपिड टेस्ट भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में ओमिक्रोंन वैरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आगामी दिवसों में जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को 14 दिवस का होमआईसोलेशन करने तथा रैपिड टेस्टिंग के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही कोविड नियमों का पालन करते हुए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण से प्रथम और द्वितीय लहर के दौरान तैयार किए गए सभी क्वारंटाइन सेंटर को प्रारंभ करने की स्थिति में रखने को कहा। साथ ही सभी जगहों पर कोविड अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।