Chhattisgarh | The ‘Sangini’ brand is a hit this Diwali…
रायपुर, 17 अक्टूबर 2025। दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत सक्ती जिले की ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं। ग्राम पलाड़ीखुर्द की राधा कृष्ण स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अपने “संगिनी” ब्रांड के तहत आकर्षक गिफ्ट हैम्पर तैयार किए हैं, जिनमें सुगंधित और डिजाइनर मोम उत्पाद शामिल हैं।
यह पहल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम साबित हो रही है। सक्ती जिला प्रशासन द्वारा दीदियों को उत्पाद निर्माण, पैकेजिंग और विपणन के लिए निरंतर सहयोग दिया जा रहा है। समूह की सदस्य पुष्पा दीदी ने बताया कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए समूह राखी, रंगोली, आचार, गुलाल और मोम उत्पाद जैसे विविध वस्तुओं का निर्माण कर रहा है। इससे न केवल आय में वृद्धि हुई है, बल्कि महिलाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ा है।
दीदियों ने आर-सेटी से डिजाइनर कैंडल बनाने का प्रशिक्षण लिया था। इसके बाद यूट्यूब वीडियो देखकर गिफ्ट हैम्पर बनाने का विचार आया। अब उन्हें जिले की कई इंडस्ट्रीज और संस्थानों से ऑर्डर मिल रहे हैं। इस पहल से समूह को 1.5 से 2 लाख रुपए तक की आय की संभावना है, जबकि अब तक 60 हजार रुपए के ऑर्डर मिल चुके हैं।
यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए उन्हें स्थायी आजीविका और उद्यमिता के नए अवसर दे रही है। बिहान मिशन के तहत संचालित यह प्रयास महिलाओं की सृजनशीलता, परिश्रम और नवाचार की प्रेरक मिसाल बन गया है।

 
									 
			 
			 
			