Chhattisgarh | किन्नरों के लिए खुला इस सरकारी नौकरी का रास्ता, शेड्यूल के हिसाब से ले रहें कड़ी ट्रेनिंग
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में इन दिनों पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट हो रहे हैं। यह पहला मौका है जब राज्य की पुलिस में किन्नरों के लिए भी भर्ती के दरवाजे खोल दिए गए हैं। वर्ष 2018 में इस परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के किन्नरों ने लिखित परीक्षा दिलाई और अब शारीरिक परीक्षा में भी अपना दम दिखा रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस में किन्नरों की भर्ती के द्वारा खुलने से किन्नरों को लेकर लोगों का नजरिया बदलेगा।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगी। तृतीय लिंग समुदाय के उम्मीदवारों को ट्रेनिंग देने के लिए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने एक कोच की सुविधा दी। पिछले कुछ दिनों यह सभी पुलिस ग्राउंड में तैयारी में जुटे थे।
किन्नर समुदाय के अधिकारों के लिए काम करने वाली विद्या ने बताया कि अब इन्हें लेकर लोगों का नजरिया बदलेगा। नौकरी की आस में हमारे समुदाय के लोगों की जिंदगी बदली है, जिसने कभी स्पोर्ट्स ग्राउंड नहीं देखा वो वहां पुलिस ट्रेनिंग कर रहे हैं। भर्ती में शामिल होने वाले साथी थका देने वाली प्रैक्टिस में खूब पसीना बहा रहे हैं। उनके मन में बस एक ही आस है, कि हमें भी सामान्य समझा जाए और काम में सम्मान मिले। मगर उनका यहां तक का सफर आसान नहीं रहा।