रायपुर। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 4 दिन पहले ही चेतावनी दी थी कि बाऱिश होने वाली है, लेकिन कई धान खरीदी केंद्रों में लापरवाही देखने को मिली है। धान भीग रहे हैं, इसी कड़ी में बारिश के बाद धान खरीदी केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बैठक बुलाई है।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने खाद्य सचिव समेत खाद्य विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में कहां कितना धान बारिश के कारण खराब हुआ है। इस पर विस्तृत चर्चा होगी। दोपहर 12.30 बजे सरगुजा सदन में बैठक होगी।
