Chhattisgarh | दंतेवाड़ा मुठभेड़ में झीरम कांड का मास्टरमाइंड चैतू ढेर, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता

Chhattisgarh | The mastermind of Jheeram incident Chatu killed in Dantewada encounter, big success for security forces
दंतेवाड़ा, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली चैतू उर्फ श्याम दादा के मारे जाने की खबर है। चैतू झीरम घाटी हमले का मास्टरमाइंड था और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर था।
दरभा डिवीजन और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था चैतू
सूत्रों के मुताबिक, चैतू दरभा डिवीजन और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सक्रिय सदस्य था और कई नक्सली हमलों में शामिल रहा है। सुरक्षा बलों को उसके खिलाफ कई संगीन मामलों में वांछित होने की जानकारी थी।
मुठभेड़ में बड़ी सफलता
सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के हताहत होने की भी आशंका जताई जा रही है।