Chhattisgarh | राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा किसान, रोकना चाहता था भ्रष्टाचार, पंचायत ने किया जीना दुस्वार
1 min read
संवाददाता कामिनी साहू की रिपोर्ट-
राजनांदगांव। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना एक किसान को इतना महंगा पड़ गया कि वह अब राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है।
दरअसल, यह पूरा मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के करवाही ग्राम का है, जहां पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार से परेशान किसान भूषण सिंहा ने सूचना के अधिकार का प्रयोग कर जानकारी हासिल करनी चाही। लेकिन उसके बदले में उसे ₹10000 का अर्थदंड और गांव से बहिष्कार कर दिया गया। किसान ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की, तो वापस आने के समय सरपंच उपसरपंच पटेल व अंगद पांडे ने रोककर भूषण से मारपीट की।
पीड़ित किसान ने बताया कि दबंग जनप्रतिनिधि उसे काफी परेशान कर रहे हैं। करीब 6 से 7 माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन से उसे न्याय नहीं मिला है। इसी के चलते पीड़ित भूषण सिन्हा आज राजनांदगांव प्रेस क्लब पहुंचा, जहां उसने राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की है।