Chhattisgarh | हेमंत चंद्राकर के साथ ED की मारपीट का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Spread the love

Chhattisgarh: The ED’s assault on Hemant Chandrakar reached the High Court.

रायपुर, 7 अक्टूबर 2025। कांग्रेस नेता हेमंत चंद्राकर ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर मारपीट और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस नेताओं के नाम लेने का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पहुंच चुका है।

हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने हेमंत की याचिका पर सुनवाई करते हुए मारपीट के आरोपी अधिकारी के खिलाफ रायपुर की ईडी कोर्ट में आवेदन और मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया।

आरोप का विवरण

हेमंत चंद्राकर ने हाईकोर्ट में कहा कि ईडी के डिप्टी डायरेक्टर नीरज सिंह ने उन्हें थप्पड़ मारे और पूर्व CM भूपेश बघेल, विजय भाटिया, रामगोपाल वर्मा, आशीष वर्मा और मंदीप चावला का नाम लेने के लिए दबाव डाला।

30 सितंबर को वायरल हुए एक वीडियो में हेमंत रोते हुए कह रहे थे, “मैंने कोई पैसा नहीं लिया, सिर्फ बिजनेस किया। मेरे परिवार को जेल में डालने की धमकी दी जा रही है।”

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे सरकार के संरक्षण में ED की गुंडागर्दी बताया और कहा कि “कमलछाप बिल्ला लगाकर काम करोगे, तो जनता सब दर्ज कर रही है।”

छापेमारी का सिलसिला

मामला 29-30 सितंबर की रायपुर, दुर्ग और गरियाबंद में ED की छापेमारी से जुड़ा है। हेमंत ने बताया कि उन्हें 29 सितंबर को सुबह 10:30 बजे ED कार्यालय बुलाया गया और पूछताछ रात 8:30 बजे तक चली। हेमंत ने बताया कि अन्य लोगों को जाने दिया गया, लेकिन उन्हें रोककर प्रताड़ित किया गया और अगले दिन फिर से बुलाया गया।

हेमंत चंद्राकर का आरोप है कि ED अधिकारी अवैध तरीके से बयान लेने की कोशिश कर रहे हैं, जो न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *