February 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 2 मासूमों की मौत, शादी से बारातियों को लेकर वापस लौट रही बस दुर्घनाग्रस्त

Spread the love

The death of 2 innocent people, the bus returning from the wedding with the wedding processions met with an accident

रायपुर। शादी समारोह से बारातियों को लेकर वापस लौट रही बस बीती रात नेशनल हाईवे-43 में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जिसके बाद शादी खुशियां मातम में बदल गई। बस में सवार बारातियों ने इस घटना का कसूरवार चालक को बताया है।

जानकारी के मुताबिक बस में सवार बरातियों ने बताया कि बस चालक बस को तेज व हाथ छोड़कर चला रहा था। चालक की इसी गलती की वजह से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। बस में करीब 50 लोग सवार होने की बात की जा रही है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *